उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह के बरेली के आंवला विधानसभा क्षेत्र में लंपी वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। पशु चिकित्सा विभाग की माने तो अब तक सैकड़ों की मवेशी वायरस की चपेट में आकर जान गवां चुके हैं। आंवला के मझगवां पश चिकित्सालय में हर दिन 50 से 60 मवेशी लंपी वायरस से संक्रमित लाए जा रहे हैं।
एक अनुमान के मुताबिक आंवला इलाके में प्रतिदिन दर्जनों पशु लंपी वायरस से मर रहे हैं। बरेली के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ललित वर्मा के मुताबिक क्षेत्र के 100 सेंपल भारतीय पशु चिकित्सा अनुसन्धान संस्थान इज्जतनगर भेजे गए थे। इसमें 40 सेंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि जिले में लंपी वायरस से मृत्यु दर चिंताजनक स्तर पर तो नहीं पहुंची है, लेकिन पशुओं की मौत का सिलसिला जारी रहने से इंकार नहीं किया जा सकता है।
सपा नेता ने उठाए सवाल
सपा सरकार में मंत्री रहे भगवत सरन गंगवार ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पशुधन मंत्री के इलाके में लंपी वायरस से बड़ी संख्या में पशु मर रहे हैं। जब मंत्री के क्षेत्र में हालत बेकाबू है, तो पूरे प्रदेश में क्या हाल होगा?
मझगवां अस्पताल के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर सी यादव ने बताया कि लंपी बीमारी क्षेत्र के ज्यादातर गांवों में फैल चुकी है। उन्होंने कहा कि लंपी वायरस से संक्रमित 50 से 60 पशु रोजाना अस्पताल लाये जा रहे हैं।डॉ. यादव ने बताया कि पशुओं का इलाज डोरामैक्टिन इंजेक्शन और एंटीबायोटिक दवाओं के अलावा नीम की पत्तियों से किया जा रहा है।