Site icon UP Digital Diary

अवैध कारोबार करने वालों की कमर तोड़ने की तैयारी में मध्य प्रदेश सरकार

मध्य प्रदेश में नशे के खिलाफ सरकार का अभियान अपने चरम पर है। सरकार लगातार ऐसे लोगों पर अपना शिकंजा कस रही है जो अवैध तरीके से इसका धंधा कर रहें हैं। अवैध कारोबार करने वालों की पूरी तरह से कमर तोड़ने की सरकार ने तैयारी कर रही है। सोमवार को इसी अभियान को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने अधिकरियों के साथ बैठक बुलाई है।

इसे लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में नशे के कारोबार को पूरी तरह से नष्ट कर देंगे। जिसके तहत सोमवार को अधिकारियों के साथ अभियान के लिए बैठक करेंगे। फिलहाल प्रदेश में हुक्का लाउंज और अवैध शराब के खिलाफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आह्वान के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की गई है। जिसके बाद प्रदेश में बड़ी संख्या में हुक्का लाउज को बंद कराया और अवैध नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किए। 

इसी कड़ी में मोहम्मद जुबैर के ट्वीट पर मिश्रा ने कहा कि यह ठीक नहीं है। कम से कम हमारे देवी देवताओं को वो छोड़ दें। शायद उनके भी होंगे। इसलिए उनसे प्रार्थना है कि इस तरह ना करें। दरअसल फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति को भगवान राम और सीता के रूप में दिखाया। 

Exit mobile version