Site icon UP Digital Diary

बांग्लादेशी आतंकी अलीनूर की पत्नी और तीन बच्चों को एलआईयू एवं रानीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

पिछले दिनों यूपी एटीएस के हत्थे चढ़े बांग्लादेशी आतंकी अलीनूर की गिरफ्तारी के बाद उत्तराखंड के हरिद्वार में छिपकर रह रही उसकी पत्नी और तीन बच्चों को एलआईयू एवं रानीपुर पुलिस ने पकड़ लिया। रात भर खुफिया एजेंसी एवं पुलिस टीम महिला से आतंकी कनेक्शन को लेकर पूछताछ में जुटी रही।

देर रात स्थानीय पुलिस ने अवैध रूप से देश में रहने के आरोप में महिला को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने की तैयारी कर ली है। पुलिस का कहना है कि तीनों छोटे बच्चे भी मां के साथ जेल में ही रहेंगे। इसी माह यूपी एटीएस ने रानीपुर क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए दो संदिग्धों को हिरासत में लिया था।

सामने आया था कि सहारनपुर निवासी कामिल एवं बांग्लादेशी अलीनूर बांग्लादेश से चल रहे गजवा ए हिंद मकसद के तहत देश में आतंकी गतिविधियों में लिप्त हैं और उन्हें आतंकी संगठन फंडिंग भी कर रहे थे। मूल रूप से सहारनपुर का रहने वाला कामिल पिछले कुछ वर्ष से यहां गांव दादूपुर गोविंदपुर में ही मकान बनाकर रह रहा था और वेल्डिंग का कार्य कर रहा था।

Exit mobile version