Site icon UP Digital Diary

यूपी -मालगाड़ी की 5 बोगी पटरी से उतरी, झांसी कानपुर रूट की कई ट्रेन हुई प्रभावित

झांसी यार्ड में सुबह 5:30 बजे मालगाड़ी के 5 वैगन पटरी से उतर गए। ज‍िससे अप-डाउन लाइनें बंद हो गई थीं। सुबह 7:45 बजे अप लाइन शुरू हो गई है। झांसी-कानपुर, आगरा-झांसी-बीना रुट चालू कर द‍िया गया है।

सुबह करीब 05.30 बजे हुआ हादसा

उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी–भीमसेन खंड में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी यार्ड में मालगाड़ी लोडेड (बीटीपीएन)के 05 डिब्बे समय लगभग सुबह करीब 05.30 बजे पटरी से उतर गए। ज‍िससे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-मुस्तरा एवं वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-करारी दोनों दिशाओं में अप एवं डाउन दोनों लाइन बाधित हो गई थीं।

युद्धस्तर पर रिस्टोरेशन कार्य जारी

हादसे में किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है। घटना की सूचना पर रेलवे अध‍िकारी मौके पर पहुंच गए। ज‍िसके बाद रिस्टोरेशन कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दिया गया है। अप लाइन पर से सुबह 07.45 पर परिचालन प्रारंभ किया गया। पहली गाड़ी लखनऊ इंटरसिटी समय 07.45 बजे घटना स्थल से रवाना हुई ।

छह ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन

रेलवे ने जारी क‍िए हेल्‍पलाइन नंबर

वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी- 1072

ग्वालियर- 1072

ललितपुर- 7897997404

उरई- 1072

बांदा- 1072

Exit mobile version