जानिए कण है वृश्चिक संक्रांति, जानिए पूजा विधि..

वर्ष में 12 संक्रांति पड़ती हैं। जब सूर्य एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं तब उसे संक्रांति के रूप में जाना जाता है। अगहन मास में 16 नवम्बर के दिन सूर्य देव तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे। इसलिए इस संक्रांति को वृश्चिक संक्रांति के नाम से जाना जाएगा। शास्त्रों में बताया गया है कि संक्रांति के दिन पूजा-पाठ करने से और स्नान-दान करने से व्यक्ति को विशेष लाभ मिलता है. 

सूर्य का गोचर कब?

ज्योतिष गणना के अनुसार, सूर्य 16 नवंबर को शाम 6 बजकर 58 मिनट पर तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इसी दिन वृश्चिक संक्रांति है।

वृश्चिक संक्रांति पर करें इन चीजों का दान

Exit mobile version