अगर आप भी है  डैंड्रफ से परेशान तो करे ये उपाए..

दिल्ली में सुबह और शाम ठंडी हवा के साथ सर्दी की शुरुआत हो रही है। यह मौसम मज़ेदार ज़रूर होता है लेकिन साथ ही कई समस्याएं लाता है। इसमें सबसे आम है डैंड्रफ । परेशान न हों हम आपके लिए लाए हैं एक जादुई उपाय।

अगर आप दिल्ली या आसपास के इलाके में रहते हैं, तो आप जानते होंगे कि ठंड का मौसम आते ही चारों तरफ एक तरह की खुशी छा जाती है। सुबह की धुंध, स्ट्रीट फूड, सर्दियों के गर्म कपड़े और गरमा गरम चाय या कॉफी। दिल्ली की सर्दियों को ज़्यादातर लोग पसंद करते हैं, लेकिन कई लोग इस दौरान रूसी यानी डैंड्रफ से परेशान भी रहते हैं।

सर्दी का खुश्क मौसम हमारी स्किन और स्कैल्प को रूखा बनाता है। आपके स्कैल्प से जैसी ही नमी कम होती है, खुजली, फ्लेक्स और डैंड्रेफ का आतंक शुरू हो जाता है। रूसी सिर्फ सिर से जुड़ी एक आम समस्या नहीं है, बल्कि यह आपको सबके सामने शर्मिंदा कर सकती है।

सर्दी में रूसी के लिए क्या करें?

क्या आपने कभी बालों और स्कैल्प की हेल्थ के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल किया है? एलोवेरा न सिर्फ हमारी त्वचा बल्कि स्कैल्प के सेहत को बनाए रखने में मदद कर सकता है। फिर चाहे डैंड्रफ ही क्यों न हो।

डेंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए ऐसे करें एलोवेरा का उपयोग

बालों और स्कैल्प की सेहत के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल सदियों से होता आ रहा है। अगर आपने आजतक रूसी से छुटारा पाने के लिए इसका उपयोग नहीं किया है, तो आइए हम बताते हैं।

इस मिश्रण का अगर आप हफ्ते में एक बार भी उपयोग करते हैं, तो एक महीने में इस तरह के बदलाव देखेंगे:

Exit mobile version