Site icon UP Digital Diary

महंगा हुआ सोना-चांदी का भाव, पढ़े पूरी ख़बर

शादियों के सीजन में सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए झटका है। क्योंकि,  आज सोना-चांदी दोनों महंगे हुए हैं। आज यानी गुरुवार को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 343 रुपये महंगा होकर 53120 रुपये पर खुला। वहीं, चांदी भी 1783 रुपये की छलांग लगाकर 63683 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से केवल 3134 रुपये ही सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से अब केवल 12325 रुपये ही सस्ती है। 

बता दें सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए औसत रेट हैं, जो कई शहरों से लिए गए हैं। बता दें सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए औसत रेट हैं, जो कई शहरों से लिए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है। हो सकता है कि आपके शहर में सोना-चांदी इस रेट से 500 से 2000 रुपये तक महंगा या सस्ता बिक रहे हों।

जीएसटी समेत सोने के ताजा भाव

आज सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का जीएसटी समेत औसत हाजिर भाव 54734 रुपये है। इसमें 99.99 पर्सेंट सोना होता है और इससे कोई जेवर नहीं बनता। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत अब जीएसटी के साथ 54494 रुपये है। आज यह 52907 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। इसमें 95 पर्सेंट सोना होता है। इस पर अगर ज्वेलर का मुनाफा जोड़ लें तो यह 60184 रुपये पड़ेगा। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज के साथ यह 62500 रुपये के करीब पहुंच जाएगा। 

Exit mobile version