Site icon UP Digital Diary

गूगल अब आपको मैसेज शेड्यूल करने का फीचर दे रहा है, जानें कैसे काम करेगा यह फीचर

Google Messages के आ जाने के बाद एंड्रॉयड यूजर्स को SMS में भी कई अच्छे फीचर्स मिल रहे हैं। बड़ी बात यह है कि Google इन फीचर्स से WhatsApp को भी चुनौती दे रहा है। गूगल अपने मैसेज ऐप में यूजर्स को एसएमएस भेजने और पाने के साथ शेड्यूल करने की भी सुविधा देता है।

आपके साथ भी ऐसा कई बार होता होगा कि आप किसी को मैसेज भेजने के लिए बना तो लेते हैं, लेकिन उचित समय न होने या किसी और कारण से आप उसे वो मैसेज भेजते नहीं है। इस कारण आप उस मैसेज को ड्राफ्ट में ही रख देते हैं। अगले दिन आप किसी काम में इतने अधिक व्यस्त हो जाते हैं कि आप वो मैसेज भेजना ही भूल जाते हैं। लेकिन अब चिंता की बात नहीं। गूगल अब यूजर्स को एसएमएस शेड्यूल करने की भी सुविधा देता है।

कैसे शेड्यूल होता है एसएमएस

गूगल मैसेज ऐप में मैसेज शेड्यूलिंग फीचर मिलता है। आपको मैसेज में ड्राफ्ट में रखने की जरूरत नहीं है। इस फीचर से आप मैसेज को बनाने के बाद उचित समय अनुसार शेड्यूल कर सकते हैं। मैसेज शेड्यूल करने के बाद उस कांटैक्ट को शेड्यूल किए गए समय अनुसार मैसेज प्राप्त हो जाएगा। यहां ये भी बता दें कि शेड्यूल करने के बाद मैसेज आपके फोन से तभी भेजा जाएगा, जब आपका फोन मोबाइल डेटा या वाई-फाई से कनेक्ट होगा। यदि शेड्यूल करने के बाद आपने डेटा और वाई-फाई दोनों बंद कर दिया तब मैसेज भी नहीं जाएगा और वो फोन में ही रुका रहेगा।

Google Messages में कैसे शेड्यूल करें SMS

Exit mobile version