फेस्टिव सीज़न शुरू हो गया है उसी के साथ अब सभी दिग्गज कंपनियां अपने प्लेटफॉर्म पर आकर्षक डील्स और डिस्काउंट के साथ सेल की पेशकश कर रही है| इसी बीच साउथ कोरिया कंपनी Samsung ने अलग-अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर Galaxy Tablet पर स्पेशल फेस्टिव ऑफर की घोषणा की है। यूजर्स Samsung.com, Amazon.in, Flipkart.com और चुनिंदा सैमसंग रिटेल स्टोर्स के जरिए डिस्काउंट का फायदा उठा सकेंगे। कंपनी ने पुष्टि की है कि ये ऑफर्स आज आधी रात से शुरू हो जाएंगे। ग्राहक Galaxy Tab S7+, Galaxy Tab S7 FE, Galaxy Tab S6 Lite, Galaxy Tab A7 और Galaxy Tab A7 Lite सहित डिवाइस पर ऑफ़र का लाभ उठा सकेंगे।
बैंक ऑफर पर 10 हजार रुपये तक की छूट
Samsung के पास Samsung.com, फ्लिपकार्ट और Samsung रिटेल स्टोर्स पर Amazon और ICICI HDFC कार्डधारकों के लिए क्रेडिट कार्ड फुल स्वाइप और EMI और डेबिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन पर 10,000 रुपये तक के बैंक ऑफर्स हैं। ग्राहक बंडल ऑफर्स का भी लाभ उठा सकेंगे, जिससे वे Tablet के लिए कीबोर्ड कवर पर 10,000 रुपये तक की छूट पाने के एलिजिबल हो जाएंगे। ग्राहक Galaxy Buds लाइव को 1,999 रुपये में और बुक कवर 999 रुपये में बंडल ऑफर का इस्तेमाल करके प्राप्त कर सकते हैं।
Samsung Tab S7+ LTE जिसकी कीमत 79,999 रुपये है, 66,999 रुपये में उपलब्ध होगा। Tab S7+ वाई-फाई 50,999 रुपये में उपलब्ध होगा, जबकि Tab S7 FE LTE (128GB) 44,999 रुपये में उपलब्ध होगा। ग्राहक Tab S7 FE Wi-Fii को कम से कम 34,999 रुपये में खरीद सकेंगे। अगर आप Tab S6 Lite (वाई-फाई) खरीदना चाहते हैं, तो आप इसे 22,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीद पाएंगे। Tab A7 वाई-फाई 14,999 रुपये में उपलब्ध होगा, जबकि Tab A7 Lite केवल Wi-Fi वेरिएंट के लिए 10,799 रुपये में उपलब्ध होगा।
Galaxy Tab S7 FE के स्पेसिफिकेशंस
Galaxy Tab S7 FE Samsung.com, Amazon.in और चुनिंदा Samsung रिटेल आउटलेट्स पर 34999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा| Galaxy Tab S7 FE 12.4″ की बड़ी स्क्रीन और ड्यूल स्पीकर के साथ आता है| S Pen को फिर से डिज़ाइन किया गया है और ऑप्शनल कीबोर्ड कवर है|