मणिपुर में महसूस किए गए भूकंप के झटके,  4.6 तीव्रता का आया भूकंप

मणिपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मणिपुर की राजधानी इंफाल से 38 किमी पूर्व में 4.6 तीव्रता का भूकंप आया है। भूकंप की तीव्रता कम होने के चलते किसी भी नुकसान की कोई खबर नहीं है। जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र मणिपुर का उखरुल था। भूकंप के झटके से लोगों में दहशत का माहौल दिखा और वे घरों से बाहर निकल आए।

एक हफ्ते पहले भी आया था भूकंप

मणिपुर में एक हफ्ते पहले भी भूकंप के झटके लगे थे। बीते 10 दिसंबर को 33 मिनट के अंदर तीन राज्यों में धरती हिली थी। महाराष्ट्र, हिमाचल और मणिपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। हालांकि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता काफी कम आंकी गई थी। भूकंप की तीव्रता 3.1 आंकी गई थी

Exit mobile version