बड़हरिया उप प्रमुख के पति मीनाज अहमद को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पढ़े पूरी ख़बर

रविवार को सारण पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। अमनौर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के हबीबपुर गांव के रहने वाले बड़हरिया उप प्रमुख के पति मीनाज अहमद उर्फ सल्लू व उसी गांव के जाहिद अली व दो लड़कियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। लड़कियों में एक भागलपुर व दूसरी सीवान की है। उपप्रमुख पति सल्लू पर हुसैनगंज थाने में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।

एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से दो पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, एक खाली खोखा, स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त की गयी। गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। चेकिंग के दौरान गाड़ी रुकने के क्रम में किसी को उल्टी होने व शराब पीने की भी चर्चा है लेकिन पुलिस इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं कर रही है। बिहार के सीवान में पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर एके 47 से हमला मामले का मीनाज अहमद उर्फ सल्लू अभियुक्त है।

मालूम हो कि गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास की जानकारी सीवान जिले के संबंधित थाने से ली जा रही है। आपको बता दें कि नए एसपी के योगदान के बाद से जिले में एक बार फिर से पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है। यही कारण है कि अपराध करने वाले अपराधी भी पकड़े जा रहे हैं। एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि वह अपने-अपने थाना क्षेत्र में विशेष रूप से वाहन चेकिंग करेंगे।

वहीं डेरनी थाना क्षेत्र के बिलारी गांव के रहने वाले अपराधी अभिषेक सिंह को भी पुलिस ने एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। दरियापुर थाना क्षेत्र में मटिहान चौक के पास कुछ दिन पहले सीएसपी संचालक सुरेंद्र राम को गोली मारकर अपराधियों ने घायल कर दिया था। उस घटना में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version