उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है। लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते कई शहरों का तापमान शून्य से नीचे चला गया। कोहरा और धुंध भी छाया हुआ है, जिसकी वजह से उत्तर रेलवे क्षेत्र की 15 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
देरी से चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट
देरी से चलने वाली ट्रेनों में पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस, बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस, कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल, रायगढ़- हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस, विशाखापट्टनम-नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस, गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस और रक्सौल-आनंदविहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें शामिल हैं।
यात्री परेशान
कोहरे के कारण उत्तर भारत में कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जिसकी वजह से रेल यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ने बताया, “मैं बिहार से आया हूं और मेरी ट्रेन यहां 2 घंटे देरी से पहुंची।