केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार ने अपनी नौकरियों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए ठोस कोशिश की है और उन्हें नौकरी और पारिवारिक जीवन में संतुलन प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी द्वारा शासन में शुरू किए सुधार से महिला कर्मियों को अनुकूल माहौल मिल रहा है और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) उन्हें लागू कर रहा है।
सरकार ने महिला कर्मियों को 60 दिन का विशेष मातृत्व अवकाश देने का फैसला किया
सरकार ने महिला कर्मियों को 60 दिन का विशेष मातृत्व अवकाश देने का फैसला किया है, जिनके बच्चे की जन्म के बाद मौत हो जाती है या गर्भपात हो जाता है। सिंह ने कहा कि 730 दिनों का बाल पालन-पोषण अवकाश (सीसीएल) जारी रखने के साथ कुछ नए कदम भी उठाए गए हैं, जिनमें सीसीएल के दौरान महिला कर्मी को रियायती यात्रा की अनुमति शामिल है।
बच्चों की देखरेख के लिए दिव्यांग महिला कर्मियों को मिल रहे तीन हजार रुपये: जितेंद्र सिंह
उन्होंने कहा कि कर्मचारी पूर्वानुमति लेकर विदेश यात्रा पर भी जा सकती है। मंत्री ने कहा कि दिव्यांग महिला कर्मियों को तीन हजार रुपये प्रति महीने की दर से विशेष भत्ता बच्चों की देखरेख के लिए दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यौन उत्पीड़न की जांच को लेकर विशेष अवकाश की व्यवस्था की गई है।