बिहार के रोहतास जिले में बुधवार सुबह भीषण हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। चेनारी थाना इलाके के जीटी रोड स्थित सबराबाद राजस्थानी होटल के पास एक कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह पिचक गया। कार सवार लोग पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा बुधवार सुबह हुआ। कार बनारस की तरफ से आ रही थी और कोलकाता की तरफ जा रही थी। आशंका है कि ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह एक्सीडेंट हुआ। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य घायल हुए हैं, उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है। उनका सदर अस्पताल में इलाज जारी है।
मृतकों की पहचान बनकी मैथी (40) और पंचगोपल मैथी (70) के रूप में हुई है। ये पश्चिम बंगाल में पश्चिम मिदनापुर जिले के दासपुर गांव के रहने वाले थे। घायलों में भाविन सोलंकी, फादमा मैथी और जैसी मैथी शामिल हैं। ये सभी गुजरात से आ रहे थे और कोलकाता जा रहे थे।