एक और नेता ने अलग की राहुल गांधी की पार्टी से अपनी रहें, पढ़े पूरी ख़बर

राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर निकले हैं। इधर उनकी पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने इस्तीफा देकर अपनी राह अलग कर ली। बुधवारा को पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने इस्तीफा दिया है। उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के काम करने के तरीके पर सवाल उठाते हुए अपने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष को चिट्ठी लिखी है। यह कोई पहला मामला नहीं है जब कांग्रेस पार्टी को दिग्गज नेताओं ने झटका दिया है। इससे पहले हिमंता बिस्व सरमा, ज्योतिरादित्य सिंधिया और गुलाम नबी आजाद सरीखे नेताओं ने भी अपनी राह अलग कर ली थी।

राहुल गांधी के नाम लिखी एक चिट्ठी में मनप्रीत बादल ने लिखा है कि दिल्ली में नेताओं की एक मंडली पंजाब कांग्रेस को चला रही है। इससे केवल गुटबाजी बढ़ी है। उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद भाजपा का दामन थाम लिया।

आपको बता दें कि हिमंत बिस्वा सरमा ने 2015 में पार्टी छोड़ी तो गुलाम नबी आजाद ने पिछले साल सितंबर में अपनी राह अलग करते हुए एक पार्टी का गठन किया। ज्योतिरादित्य सिंधिया, कपिल सिब्बल, अश्विनी कुमार, आरपीएन सिंह, जितिन प्रसाद, सुष्मिता देव, सुनील जाखड़, हार्दिक पटेल, एन बीरेन सिंह, प्रेमा खांडू, पीसी चाको और जयवीर शेरगिल जैसे कई दिग्गज नेता हाल के कुछ वर्षों में कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके हैं।

गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस की तत्कालीन अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर इस्तीफा दिया था। इस दौरान उन्होंने शीर्ष नेतृत्व के काम करने के तरीके पर कई सवाल उठाए थे। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी घेरा था। आजाद ने कहा था कि राहुल गांधी ने राजनीति में प्रवेश करने के बाद खासकर सोनिया गांधी द्वारा कांग्रेस उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद कांग्रेस के पूरे परामर्श तंत्र को ध्वस्त कर दिया।

Exit mobile version