बागेश्वर बाबा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ा दावा कर दिया है। इस इंटरव्यू में धीरेंद्र शास्त्री ने भारत को हिंदू राष्ट्र बताया है। बाबा का मानना है कि भारत पहले से एक हिंदू राष्ट्र है बस घोषणा की आवश्यकता है। बागेश्वर बाबा से उनका लक्ष्य पूछे जाने पर बाबा ने कहा कि एक ही लक्ष्य है सनातन… सनातन… सनातन। इस इंटरव्यू के दौरान बाबा ने भारत को विश्वगुरू बनाने की भी बात कही।
एक टीवी चैनल को इंटरव्यू देने के दौरान पत्रकार ने बागेश्वर बाबा से पूछा कि उनका लक्ष्य क्या है? बागेश्वर बाबा ने इस प्रश्न का जवाब देते हुए कहा उनका लक्ष्य सिर्फ सनातन है। पत्रकार ने फिर पूछा कि आपको सुनकर तो वो लोग घबरा जाएंगे जिनको लगता भारत हिंदू राष्ट्र बन रहा है। इसका जवाब देते हुए शास्त्री ने कहा कि उन लोगों को इसी बात का डर है, हम उनका मिशन फेल कर रहे हैं। पत्रकार ने जब पूछा कि आपको लगता है भारत कभी हिंदू राष्ट्र बन जाएगा? इस सवाल का जवाब देते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है। बस इसकी घोषणा करने की आवश्यकता है।
बनवा कर रहेंगे हिंदू राष्ट्र: बागेश्वर बाबा
इंटरव्यू के दौरान बाबा ने दावा किया कि वो भारत को हिंदू राष्ट्र बनवा कर रहेंगे। इस दौरान बाबा ने यह भी दावा किया कि हम हिंदू राष्ट्र ना भी बनवा पाएं तो क्या? क्रान्ति तो जगाकर रहेंगे। इस दौरान बाबा से एक प्रश्न किया गया कि, आपके हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना क्या है, क्या उसमें मुस्लिम, सिख, ईसाई रहेंगे? इस सवाल का जवाब बाबा ने सीधा नहीं दिया। बाबा ने कहा हमारा लक्ष्य है राम राज्य स्थापित करने का है।
नागपुर से शुरू हुआ था विवाद
नागपुर में बागेश्वर बाबा पर अंधविश्वास फैलाने आरोप लगा था। अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति ने बाबा पर आरोप लगाया था कि बाबा समाज में अंधविश्वास फैला रहे हैं। इसके बाद लोगों ने बाबा पर कथा छोड़कर भागने का भी आरोप लगाया था। इन आरोपों पर सफाई देते हुए बाबा ने कहा था कि कथा समाप्त हो गई थी इसलिए चले आए थे। बाबा ने कहा था कि जिसे सवाल करना है वो रायपुर में आकर सवाल कर सकते हैं।