Site icon UP Digital Diary

लगातार पेयजल की किल्लत से जूझ रहे संगम विहार इलाके के लोग, जानिए इसकी वजह

संगम विहार इलाके के लोग लगातार पेयजल की किल्लत से जूझ रहे हैं। लोगों के घरों में नाले का बदबूदार और गंदा पानी पहुंच रहा है जिसकी वजह से पीने के लिए भी लोगों को खरीदकर पानी इस्तेमाल करना पड़ रहा है। गंदे पानी की सप्लाई के कारण लोगों में संक्रामक बीमारी होने की आशंका है।

स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि अधिकारी को कई बार लिखित शिकायत दिए जाने के बाद भी उनकी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। पिछले दो माह से यही हालात बने हुए हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले दो माह से उनके घर में नाले की गाद और गंदा पानी आ रहा है। इलाके के लोगों का कहना है कि पानी भी केवल सुबह के समय ही आता है और कई बार सप्लाई नहीं भी आती है। जैसे ही सुबह मोटर चालू करते हैं गंदे पानी की बदबू से पूरा घर भर जाता है। इसके कारण उन्हें टैंकर मंगवाना पड़ता है।

इसके लिए उन्हें 1500 रुपये तक का भुगतान करना पड़ता है।

जबकि सप्लाई से आने वाला पानी कपड़े धुलने और नहाने के लिए भी इस्तेमाल नहीं हो पाता है। निवासी प्रियंका गुप्ता ने बताया कि दो दिन पहले मोटर चालू की थी तो बदबूदार पानी आने से पूरे घर में दुर्गंध भर गई थी। पाइप में भी नाले की गाद भर जाने से परेशानी हो गई थी।

निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि पानी की सप्लाई नियमित नहीं होने के कारण नहाने में भी दिक्कत आ रही है। अब 1500 रुपये से खरीद कर लाए गए पानी से रोज नहीं नहाया जा सकता है। रेनू ने बताया कि पानी मूलभूत जरूरत है इसके बावजूद पिछले दो माह में कई बार शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है।

Exit mobile version