Site icon UP Digital Diary

उत्तराखंड का पहला आंगनबाड़ी केंद्र झाझरा अब पूरी तरह से हो गया डिजिटल, मंत्री रेखा आर्य ने कही ये बात

उत्तराखंड का पहला आंगनबाड़ी केंद्र झाझरा अब पूरी तरह से डिजिटल हो गया है। महिला सशक्तीकरण और बाल विकास विभाग मंत्री रेखा आर्य ने केंद्र का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि झाझरा के बाद जल्द ही विकासनगर के केदारलवाला में भी केंद्र बनाया जाएगा। इस दौरान मंत्री आर्य ने महिलाओं की गोदभराई की रस्म भी की।

मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि आज डिजिटल आंगनबाड़ी केंद्र का अध्याय डिजिटल भारत से जुड़ गया है। बच्चों की स्कूल के पहले प्राथमिक शिक्षा के साथ ही खेलकूद, सर्वांगीण विकास के लिए नए वीडियो भी दिखाए जाएंगे। विभाग के सचिव हरिचंद्र सेमवाल, डिप्टी डायरेक्टर एसके सिंह,जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्र, सीईओ एम्पेरसेंड समूह विनेश मेनन मौजूद हैं।

Exit mobile version