Site icon UP Digital Diary

मैंने राम चरित मानस नहीं पढ़ा, न मैं मानती हूं- पल्लवी पटेल 

रामचरित मानस को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस विवाद में अपना दल (कमेरावादी) की नेता और विधायक पल्लवी पटेल ने भी एट्री ली है। पल्लवी पटेल ने कहा कि मैंने राम चरित मानस नहीं पढ़ा, न मैं मानती हूं। स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर कहा कि किसी एक पंक्ति को हटाने से बात नहीं बनेगी, वंचित समाज के प्रति ऐसे विचार को जड़ से मिटाने पर ही काम बनेगा। इसको लेकर बड़े आंदोलन की जरूरत है।

पल्लवी पटेल रविवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि मैं गोस्वामी तुलसीदास को संत नहीं मानती हूं। उन्होंने सभी रामायणों का अध्ययन करने के बाद नई किताब लिखी। उन्होंने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास रामायण के महज अनुवादक हैं। रामचरित मानस में उनके निजी विचार हैं। साथ ही कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या को यह विरोध भाजपा में रहते हुए करना चाहिए। 

Exit mobile version