Site icon UP Digital Diary

शुरू हुई देहरादून की सार्वजनिक परिवहन सुविधा को स्मार्ट बनाने की कवायद…

देहरादून शहर की सार्वजनिक परिवहन सुविधा को स्मार्ट बनाने की कवायद शुरू हो गई। अर्बन मोबिलिटी योजना के तहत इसका खाका तैयार किया जा रहा है। योजना से न केवल दून की बेतरतीब ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि यात्रियों को भी बेहतर परिवहन सेवा मिल सकेगी। सार्वजनिक वाहनों के स्टैंड बनाकर उनकी जियो टैगिंग की जा रही है। हर स्टैंड पर एक समय में खड़े होने वाले वाहनों की संख्या भी तय की जा रही है।

जियो टैगिंग से ऑनलाइन यह पता चल जाएगा कि किस स्टैंड पर कितने वाहन खड़े हैं। पहले चरण में ई रिक्शा और ऑटो के स्टैंड तय हो गए हैं। सिटी बस के स्टैंड पहले तय हैं। मैजिक के लिए 18 रूट तैयार किए गए हैं, जिन पर स्टैंड भी बनाए जा रहे हैं। ऐप बताएगा कहां पर है बस और टैक्सी: एक ऐप भी डेवलप किया जा रहा है। इसके लिए दूसरे राज्यों के विशेषज्ञों की मदद भी ली जा रही है।

ऐप की मदद से सभी सार्वजनिक वाहनों की लोकेशन ट्रेस हो जाएगी। यात्रियों को यह पता चल जाएगा कि उनके पास बस, टैक्सी, मैजिक या ऑटो कितनी देर में पहुंचने वाला है। इसके लिए सभी सार्वजनिक वाहनों पर पहले ही व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाइस जरूरी कर दी गई है।

Exit mobile version