Site icon UP Digital Diary

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके बीजापुर में माओवादियों ने भाजपा के स्थानीय नेता का अपहरण कर की हत्या

छत्तीसगढ़ में नक्सली अब रसूखदार लोगों को टारगेट कर रहे हैं। रविवार देर शाम ऐसी ही एक घटना बीजापुर में हुई। घर से शादी में जाने के लिए निकल रहे स्थानीय भाजपा नेता और धनाढ्य नीलकंठ कक्कम की नक्सलियों ने हत्या कर दी। नक्सलियों ने पार्टी नेता को पहले बंधक बनाया और फिर घंटे भर बाद घर के बाहर लाश फेंककर चले गए। सहायक पुलिस अधीक्षक (एसीपी) चंद्रकांत गवर्ना ने कहा कि उसूर ब्लॉक के अध्यक्ष नीलकंठ कक्कम पर नक्सलियों ने हथियारों से हमला किया। वह 5 फरवरी को पैकराम में अपने पैतृक गांव में एक शादी में शामिल होने जा रहे थे। एसीपी ने बताया कि प्रतिबंधित सीपीआई (एम) के सशस्त्र कैडरों ने नीलकंठ पर कुल्हाड़ियों और अन्य धारदार हथियारों से हमला हमला किया।

नीलकंठ कक्कम की पत्नी ललिता कक्कम ने बताया कि तीन लोग नीलकंठ को जबरन घर के बाहर ले गए और परिवार के सदस्यों और अन्य ग्रामीणों की मौजूदगी में उसकी बेरहमी से हत्या कर दी जिसके बाद वे मौके से फरार हो गए। अवापल्ली पुलिस थाना क्षेत्र के पैकराम गांव में माओवादियों ने हत्या की है। जिसके बाद पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घटना के वीडियो को जब्त कर लिया है।

एसीपी ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार गांव में 150 से अधिक हथियारबंद माओवादी हमला करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन केवल तीन ही भाजपा नेता के घर पहुंचे और उन पर हमला किया। माओवादी सादे कपड़ों में थे, इसलिए उनकी पहचान नहीं हो सकी है। मामले में पुलिस जांच और कार्रवाई कर रही है।

Exit mobile version