छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार आज प्रदेश का बजट कर रही पेश…

छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार आज प्रदेश का बजट पेश कर रही है। ये बघेल के इस साल के कार्यकाल का अंतिम बजट है। इस बजट में उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इसके साथ राज्य की आर्थिक स्थिति का सर्वेक्षण सीएम ने पेश किया। बजट को राज्य सरकार ‘भरोसे का बजट’ के नाम से पेश कर रही है।

सीएम भूपेश बघेल विधानसभा में बजट भाषण पढ़ रहे हैं। उन्होंने कार्यकाल की उपलब्धि बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को हमने धान का कटोरा का दर्जा दिलाया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि धान खरीदी का हमने नया कीर्तिमान रचा है। कृषि पर जोर देते हुए बताया कि कृषि मजदूर न्याय योजना का विस्तार किया जाएगा साथ ही 17 नवीन पशु रोग परीक्षण प्रयोगशाला 17 जिलों में खोला जाएगा। 

छत्तीसगढ़ बजट में की गयी यह मुख्य घोषणाएं

Exit mobile version