आर्थिक मंदी से जूझ रहे पाकिस्तान को एक बार फिर चीन का साथ मिल रहा है। एक चीनी बैंक ने पाकिस्तान को 500 मिलियन अमेरिकी डॅालर के लोन देने की बात कही है। लोन मिलने के बाद पाकिस्तान पर 1.7 बिलियन कामर्शियल लोन होने जा रहा है।
आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान के अधिकारी अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ एक कर्मचारी-स्तरीय समझौते की ओर बढ़ने से पहले मित्र दाता देशों और बहुपक्षीय लेनदारों से 100 प्रतिशत आश्वासन के लिए भटक रहा है।
पाकिस्तान वित्त विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को पुष्टि की कि एक और 500 मिलियन अमरीकी डॅालर का वाणिज्यिक ऋण एक चीनी बैंक से आ रहा है।’