Site icon UP Digital Diary

दिल्ली में कोरोना के खतरे को देखते हुए आगामी 31 अक्टूबर से लेकर 1 नवंबर तक रहेंगे कई तरह के प्रतिबंध

 कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कम हुए हैं, लेकिन खतरा अब भी बरकरार है। यही वजह है कि कोरोना के खतरे और प्रभाव को देखते हुए आगामी 31 अक्टूबर से लेकर 1 नवंबर तक कई तरह के प्रतिबंध रहेंगे। देश की राजधानी में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा प्रतिबंधित एवं वर्जित की गई गतिविधियां क्रमश: 31 अक्टूबर और एक नवंबर 2021 तक पहले की तरह ही प्रतिबंधित रहेंगी। इस संबंध में बृहस्पतिवार को डीडीएमए ने आदेश जारी कर स्थिति को स्पष्ट किया है। कुलमिलाकर यह दिल्ली मेट्रो के लाखों यात्रियों के लिए झटका है, क्योंकि लोग काफी दिनों से मांग कर रहे थे  कि मेट्रो में खड़े होकर शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए यात्रा की अनुमति मिले।

डीडीएमए ने अपने आदेश में कहा है कि कोरोना की स्थिति का अवलोकन करते हुए कुछ गतिविधियों को प्रतिबंधित एवं वर्जित करने के लिए गत 30 सिंतबर को एक आदेश जारी किया था जो 30 सितंबर की रात्रि 12 बजे से शुरू होकर 15 अक्टूबर रात्रि 12 बजे तक है। इस आदेश के तहत प्रतिबंधित एवं वर्जित गतिविधियों की समय को बढ़ाते हुए अब 31 अक्टूबर रात्रि 12 बजे तक के लिए कर दिया गया है। यानी कोरोना के दौरान इस आदेश में जिन प्रतिबंधित एवं वर्जित गतिविधियों का जिक्र किया गया है वे क्रमश 31 अक्टूबर रात्रि 12 बजे तक पहले की तरह प्रतिबंधित रहेंगी।

आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि यह प्रतिबंधित गतिविधियों के संबंध में कोई नया आदेश 31 अक्टूबर या एक नवंबर से पहले आता है तो अंतत: वही लागू माना जाएगा।

यहां पर बता दें कि कोरोना के तहत शादी-विवाह, अन्य कार्यक्रमों में एवं कुछ गतिविधियों को लेकर समय-समय पर डीडीएमए ने गतदिनों कुछ निर्देश जारी किए हैं, जारी किए गए आदेशों के तहत अब उन निर्देशों की अवधि बढ़ाई जा रही है।

प्रतिबंधों के साथ इन्हें मिली है राहत

Exit mobile version