Site icon UP Digital Diary

छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में हुआ विस्फोट, 6 जवान घायल

रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर शनिवार सुबह हुए विस्फोट में कम से कम छह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान घायल हो गए। हादसा प्लेटफॉर्म नंबर दो पर हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार, घायलों को इलाज के लिए रायपुर के श्री नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में घायल हुए एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है जबकि अन्य का भी इलाज चल रहा है।

रायपुर पुलिस के अनुसार, विस्फोट सुबह करीब 6:30 बजे हुआ और यह विस्फोट रेलवे स्टेशन पर सीआरपीएफ की स्पेशल ट्रेन में इग्नाइटर सेट वाला एक बॉक्स फर्श पर गिरने के बाद हुआ। घटना के बाद से रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। किसी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा।

रायपुर रेलवे पीआरओ शिव प्रसाद ने विस्फोट की पुष्टि की है। विस्फोट के बाद कुछ देर तक स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजने के बाद सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर ट्रेन को रवाना किया गया। इस बीच सीआरपीएफ के डीआईजी भी रेलवे स्टेशन पहुंच गए।

Exit mobile version