Site icon UP Digital Diary

माथे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

माथे पर अनचाहे बाल आपकी सुंदरता में रूकावट पैदा करते हैं। एकदम साफ फोरहेड के लिए कई महिलाएं थ्रेडिंग करना पसंद करती है लेकिन खींचान के कारण कुछ महिलाएं नहीं भी करवाती है। ऐसे में नए-नए तरीके आजमाएं जाते हैं लेकिन नानी मां के नुस्‍खे आज भी खोजते हैं। जिससे किसी प्रकार के साइड इफेक्‍ट का खतरा नहीं होता है। तो आइए आपको बताते हैं निम्‍न प्रकार से माथे के अनचाहे बाल कैसे हटाएं जा सकते हैं।

1. शहद और आलू
 यह दोनों चीजें चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने का काम करती है। हालांकि अनचाहे बालों को हटाने के लिए इन दोनों का मिश्रण तैयार किया जाएगा। इसके लिए आलू को पीस लें। फिर उसमें शहद मिक्‍स करें। दोनों का मिश्रण बनने के बाद उसमें दो से तीन बूंद नींबू की मिलाएं। मिक्‍स करके माथे पर लगा लें। सूखने के बाद अंगुलियों से रंगड़ कर निकालें। और फिर पानी से धो लें।

1. शहद और आलू
 यह दोनों चीजें चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने का काम करती है। हालांकि अनचाहे बालों को हटाने के लिए इन दोनों का मिश्रण तैयार किया जाएगा। इसके लिए आलू को पीस लें। फिर उसमें शहद मिक्‍स करें। दोनों का मिश्रण बनने के बाद उसमें दो से तीन बूंद नींबू की मिलाएं। मिक्‍स करके माथे पर लगा लें। सूखने के बाद अंगुलियों से रंगड़ कर निकालें। और फिर पानी से धो लें।

3.तौलिए से रगड़ें

जी हां, नहाने के बाद बाल एकदम नरम रहते हैं। ऐसे में हल्‍के हाथों से टॉवेल से माथे के बाल रब करें। इससे वह नेचुरल तरीके से धीरे-धीरे साफ होने लगेंगे। ऐसा महिनेभर तक रोज करें।

Exit mobile version