Site icon UP Digital Diary

देश में बीते 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के सिर्फ 13 हजार 58 मामले आए सामने….

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण(Coronavirus) की रफ्तार थमती हुई नजर आ रही है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोविड-19(COVID-19) संक्रमण के सिर्फ 13 हजार 58 मामले सामने आए हैं। इस दौरान इस जानलेवा वायरस से 164 लोगों की मृत्‍यु हुई है। ये 231 दिनों में भारत में सामने आए संक्रमण के सबसे कम मामले हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में 19 हजार 470 लोगों ने इस संक्रमण को मात दी है। इधर केरल में भी हालात सुधरते हुए नजर आ रहे हैं। बीते 24 घंटों पर नजर डालें तो सिर्फ 6 हजार 676 कोरोना संक्रमण के मामले पूरे प्रदेश से सामने आए हैं और 60 लोगों की मृत्‍यु हुई है।

भारत में अब कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामले 2 लाख से भी कम (1,83,118) रहे गए हैं। ये देश में 227 दिन में सबसे कम सक्रिय मामले हैं। ऐसे में अगर यह कहा जाए कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार काफी मंद पड़ गई है, तो कुछ गलत नहीं होगा। वैसे बता दें कि भारत में अब तक 3 करोड़ 40 लाख 94 हजार 373 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। अच्‍छी बात यह है कि 3 करोड़ 34 लाख 58 हजार 801 लोग इस जानलेवा वायरस की गिरफ्त से बाहर आ चुके हैं। कोरोना वायरस से अब तक भारत में 4 लाख 52 हजार 454 लोगों की मृत्‍यु हुई है।

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए भारत में कई बड़े और कड़े कदम उठाए गए। इसमें लाकडाउन से लेकर कोरोना टीकाकरण अभियान तक शुमार है। इसी का परिणाम है कि देश में कोरोना वायरस दम तोड़ता नजर आ रहा है। भारत में कोरोना टीकाकारण की रफ्तार कई विकसित देशों से भी कहीं तेज है। अब तक 98 करोड़ से ज्‍यादा कोरोना की खुराक दी जा चुकी हैं। मोदी सरकार ने अक्‍टूबर में 100 करोड़ कोरोना टीकाकरण का लक्ष्‍य रखा था, जो कुछ ही दिनों में पूरा होने जा रहा है।

Exit mobile version