Site icon UP Digital Diary

क्या आपका कंप्यूटर और लैपटॉप के काफी स्लो होने से है परेशान तो ऐसे बूस्ट करें डिवाइस की स्पीड

कंप्यूटर और लैपटॉप ने हमारी जिन्दगी में अहम जगह बना ली है। हम अपने दफ्तर का काम करने से लेकर गेम खेलने और वीडियो देखने तक के लिए इन डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार ये लैपटॉप और कंप्यूटर काम दौरान हैंग या स्लो हो जाते हैं, जिससे हमें बहुत परेशानी होती है। यदि आपके साथ भी ऐसा होता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जो आपके बहुत काम आएंगे।

काम न आने वाले सॉफ्टवेयर को डिलीट करें

अगर आपका पीसी या लैपटॉप स्लो या हैंग हो गया है तो सबसे पहले अपने डिवाइस में से उन सॉफ्टवेयर को डिलीट करें, जो आपके काम नहीं आ रहे हैं। ऐसा करने से कंप्यूटर और लैपटॉप तेजी से काम करने लगेंगे और आपका डिवाइस कभी हैंग भी नहीं होगा। सॉफ्टवेयर डिलीट करने के लिए ये आसान स्टेप्स फॉलो करें :-

डिस्क क्लीन करें

डिस्क क्लीन-अप कंप्यूटर और लैपटॉप को बूस्ट करने का एक प्रभावी तरीका है। डिस्क क्लीन-अप अस्थायी फाइल, ऑफलाइन थंबनेल और वेब डेटा को क्लीन करने में मदद करता है। डिस्क क्लीन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें :-

सिस्टम बूस्ट करने के लिए ज्यादा RAM का उपयोग करें

कंप्यूटर और लैपटॉप की स्पीड बूस्ट करने का यह एक प्रभावी तरीका है। आप सिस्टम बूस्ट करने के लिए अधिक रैम का इस्तेमाल कर सकते हैं। अधिक रैम जुड़ने से आपका सिस्टम तेजी से काम करेगा और कभी हैंग भी नहीं होगा। आप Corsair और Kingston जैसी जानी मानी कंपनियों की रैम का इस्तेमाल कर सकते हैं।  

Exit mobile version