Site icon UP Digital Diary

सुप्रीम कोर्ट में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने की मांग करने वाली याचिकाओं पर हो रही सुनवाई के बीच केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा

सुप्रीम कोर्ट में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने की मांग करने वाली याचिकाओं पर हो रही सुनवाई के बीच केंद्रीय विधि मंत्री किरण रिजिजू ने बुधवार को कहा कि विवाह की संस्था जैसा महत्वपूर्ण मामला देश के लोगों को तय करना है और अदालतें ऐसे मुद्दों को निपटाने का मंच नहीं हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि वह इस मामले को सरकार बनाम न्यायपालिका का मुद्दा नहीं बनाना चाहते।एक टीवी चैनल के कान्क्लेव में कानून मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘यह भारत के हर नागरिक से जुड़ा मामला है। यह लोगों की इच्छा का सवाल है। लोगों की इच्छा संसद या विधायिका या विधानसभाओं में परिलक्षित होती है।’

मामले की सुनवाई कर रही संविधान पीठ का जिक्र करते हुए रिजिजू ने कहा, ‘अगर पांच बुद्धिमान व्यक्ति किसी चीज पर फैसला लेते हैं, जो उनके मुताबिक सही है, तो मैं उनके विरुद्ध किसी प्रकार की प्रतिकूल टिप्पणी नहीं कर सकता, लेकिन अगर लोग इसे नहीं चाहते तो आप उन चीजों को लोगों पर नहीं थोप सकते।’

कानून मंत्री ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट को कुछ निर्देश जारी करने का अधिकार है। अनुच्छेद-142 के तहत वह कानून भी बना सकता है। अगर उसे लगता है कि किसी खाली जगह को भरना चाहिए तो वह कुछ प्रविधानों के साथ ऐसा कर सकता है।

Exit mobile version