जानें चंद्र ग्रहण के दौरान जातक को किन-किन बातों का रखना चाहिए ध्यान…

ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है। बता दें कि वर्ष 2023 का पहला चंद्र ग्रहण 5 मई, शुक्रवार के दिन लगने जा रहा है। इस ग्रहण का प्रभाव सभी राशि के जातकों पर सकारात्मक व नकारात्मक रूप से पड़ेगा। किंतु, शास्त्रों में ग्रहण के दौरान कुछ सावधानियां बरतने के विषय में विस्तार से बताया गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि ग्रहण को अशुभ माना जाता है और इसके कारण व्यक्ति को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आइए जानते हैं चंद्र ग्रहण के दौरान जातक को किन-किन बातों का रखना चाहिए ध्यान।

चंद्र ग्रहण के दौरान रखें इन बातों का ध्यान

चंद्र ग्रहण 2023 समय

वर्ष 2023 का पहला चंद्र ग्रहण उपचाया चंद्रग्रहण होगा। इसलिए इसका प्रभाव भारत में नहीं पड़ेगा, जिस कारण से सूतक काल मान्य नहीं होगा। बता दें कि उपचाया चंद्र ग्रहण का पहला स्पर्श रात्रि 08 बजकर 45 मिनट पर पड़ेगा और अंतिम स्पर्श मध्य रात्रि 1 बजे होगा यानी ग्रहण की अवधि 4 घंटे 15 मिनट होगी।

Exit mobile version