Site icon UP Digital Diary

PM मोदी आत्मनिर्भर भारत स्वयंपूर्ण गोवा कार्यक्रम के लाभार्थियों के साथ करेंगे बातचीत

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीगोवा के आत्मनिर्भर भारत स्वयंपूर्ण योजना के लाभार्थियों और हितधारकों से संवाद कर रहे हैं। सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। लाभार्थियों से संवाद के बाद पीएम मोदी लोगों को संबोधित भी करेंगे। इस मौके पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मौजूद हैं।

एक अक्टूबर 2020 को शुरू की गई गोवा की इस योजना के तहत राज्य सरकार स्वयंपूर्ण मित्र के रूप में अधिकारियों की नियुक्ति करती है और वे पंचायत और नगर निगम क्षेत्र में जाकर लोगों से बात करते है और यह सुनिश्चित करते हैं कि विभिन्न सरकारी विभागों के समन्वय से सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचे।

Exit mobile version