वंदे भारत ट्रेनें देश में रेल यात्रा का पर्याय बनती जा रही…

वंदे भारत ट्रेनें देश में रेल यात्रा का पर्याय बनती जा रही हैं। हालांकि इनकी संख्‍या फिलहाल कम है लेकिन लोगों की इसकी लग्‍जरी यात्रा काफी पसंद आ रही है। देश की पहली सेमी हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Train) तेज रफ्तार और सुरक्षा मुहैया कराने के मामले में बाकी सभी ट्रेनों को कड़ी टक्कर दे रही है।

स्वदेशी रूप से डिजाइन की गई ये ट्रेन भारतीय रेलवे के लिए यात्रा तकनीक में एक नए युग को चिह्नित कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पुरी से हावड़ा तक वंदे भारत ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाई। इससे पहले तिरुवनंतपुरम से कासरगोड़ और उससे पहले मुंबई से सोलापुर और मुंबई से साई नगर शिरडी जाने वाली दो नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी। इसके बाद से प्रतिदिन हजारों यात्री इन ट्रेनों में ट्रेवल कर रहे है। इस समय देश के 17 अलग-अलग रूट्स पर वंदे भारत ट्रेन चल रही है।

भारत में इन 17 रूटों पर दौड़ रही वंदे भारत एक्सप्रेस

Exit mobile version