आइए जानते हैं ज्येष्ठ मास से जुड़े कुछ ऐसे ही महत्वपूर्ण और लाभकारी उपाय…

वर्ष 2023 में ज्येष्ठ मास अब अपने अंतिम चरणों में हैं। बता दें कि ज्येष्ठ मास में गर्मी अपने चरम पर होती है और गर्मी के कारण प्राकृतिक जल स्रोत, नदी, तालाब कुंद इत्यादि सब सूख जाते हैं। इस मास में सूर्य की तेज रौशनी सीधे धरती पर आती है, जिससे तापमान में वृद्धि हो जाती है। साथ ही इस दौरान मनुष्य के साथ-साथ पशु एवं पक्षियों को भी कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

शास्त्रों के अनुसार, ज्येष्ठ मास में व्यक्ति को जल संरक्ष्ण पर विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। इस महीने में की गई जल की बर्बादी को पाप माना जाता है। साथ ही इस मास में जरूरतमंद लोगों की सेवा को उच्चतम कर्म की श्रेणी में रखा गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ज्येष्ठ मास में व्यक्ति को कम से कम एक बार जल दान अवश्य करना चाहिए। आइए जानते हैं ज्येष्ठ मास से जुड़े कुछ ऐसे ही महत्वपूर्ण और लाभकारी उपाय।

ज्येष्ठ मास में जरूर करें यह कार्य

Exit mobile version