Site icon UP Digital Diary

जानिए आप SBI में ऑनलाइन पीपीएफ अकाउंट कैसे खुलवा सकते हैं?

आजकल लोगों को निवेश करने के लिए बहुत सारे ऑप्शन होते हैं। कई बैंक अपने ग्राहक पीपीएफ अकाउंट खुलवाने के लिए ऑफर भी दे रहे हैं। जानिए आप SBI में ऑनलाइन पीपीएफ अकाउंट कैसे खुलवा सकते हैं?

 आजकल ज्यादातर लोग कोई किसी न किसी स्कीम में निवेश करने के बारे में सोचते रहते हैं। सरकार निवेश के लिए कई तरह की स्कीम भी चलाती है। आने वाले टाइम में कब पैसों की जरूरत पड़ जाए, इसी को ध्यान में रखते हुए हमें किसी स्कीम में जरूर निवेश करना चाहिए।

बाजार में मौजूद इतनी सारी स्कीम को लेकर कई बार हम कन्फ्यूज हो जाते हैं कि कौन सी स्कीम हमें बाकी स्कीम की तुलना में अच्छा रिटर्न देगी। आज हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे, जहां आप लंबे समय तक निवेश कर सकते हैं।

भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए पीपीएफ स्कीम चलाई है। इस स्कीम में ग्राहक को अच्छा इंटरेस्ट के साथ सिक्योरिटी भी दी जा रही है। ग्राहक अपना पीपीएफ अकाउंट ऑनलाइन भी ओपन कर सकते हैं।

कितना मिलेगा ब्याज

इस योजना में आपकी निवेश राशि 15 साल के बाद मैच्योर हो जाती है। वहीं अभी इस स्कीम में 7.1 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है। पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम का संचालन सरकार द्वारा किया जाता है। इस योजना में रिटायरमेंट के बाद सेंविंग के साथ टैक्स बेनिफिट भी दिया जाता है।

कैसे खोलें पीपीएफ अकाउंट

Exit mobile version