Site icon UP Digital Diary

 इस फीचर की मदद ये यूजर अपनी पोस्ट पर आने वाले कमेंट्स को कंट्रोल कर सकता है..

इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए ऐप पर कई प्राइवेसी फीचर मिलते हैं। इन्हीं फीचर्स में से एक Block Comment Feature है। इस फीचर की मदद ये यूजर अपनी पोस्ट पर आने वाले कमेंट्स को कंट्रोल कर सकता है।

 इंस्टाग्राम मेटा का पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। यहां यूजर्स को फोटो शेयर करने से लेकर रील बनाने और शेयर करने की सुविधा मिलती है। इंस्टाग्राम खासकर यूथ जेनेरेशन का पसंदीदा प्लेटफॉर्म है

दरअसल यूजर्स की प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए ऐप पर तमाम फीचर्स की सुविधा मिलती है। अगर आप भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही लिख रहे हैं। इस आर्टिकल में के खास प्राइवेसी फीचर के बारे में बता रहे हैं-

इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट्स पर कैसे रखें नजर?

कई बार यूजर्स को उनकी पोस्ट पर ऐसे कमेंट्स मिलते हैं, जो उन्हें बुरे लगते हैं। हालांकि, इंस्टाग्राम यूजर के पास दूसरे यूजर को ब्लॉक करने का ऑप्शन तो होता है, लेकिन कुछ यूजर्स को लिस्ट से डायरेक्ट ब्लॉक नहीं किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में यूजर के लिए Block Comment Feature काम आता है।

क्या है Block Comment Feature?

इंस्टाग्राम के इस फीचर की मदद से यूजर को किसी दूसरे यूजर को रिमूव या ब्लॉक करने की जरूरत नहीं होगी।

इस फीचर को ऑन करने के बाद दूसरा यूजर केवल आपकी पोस्ट पर कमेंट नहीं कर सकेगा, क्योंकि Block Comment Feature दूसरे यूजर को कमेंट करने से ब्लॉक करता है।इस फीचर की मदद से यूजर की पोस्ट भी कुछ यूजर्स से हाईड रखी जा सकती है।

Block Comment Feature का कैसे करें इस्तेमाल?

इसके अलावा आप Allow Comments From ऑप्शन से भी अपने पसंदीदा यूजर्स को कमेंट्स के लिए अलाउ कर सकते हैं। 

Exit mobile version