ICICI Bank के शेयरों में आई 14 फीसद से ज्यादा उछाल, जानें एक्‍सपर्ट की राय

नई दिल्ली, ICICI Bank के शेयरों में सोमवार को 14 फीसद से अधिक का उछाल देखने को मिला। सितंबर तिमाही के लिए कंपनी ने स्टैंडअलोन आधार पर 5,511 करोड़ रुपये के अपने उच्चतम तिमाही लाभ की रिपोर्ट के बाद शेयरों में 14 फीसद से अधिक की छलांग लगाई है। बीएसई पर इसके शेयर 12.36 फीसदी उछलकर 52 सप्ताह के उच्च स्तर 853 रुपये पर पहुंच गए। वहीं, एनएसई पर यह 14.18 फीसद उछलकर 52 सप्ताह के उच्च स्तर 867 रुपये पर पहुंच गए। ICICI Bank ने शनिवार को स्टैंडअलोन आधार पर सितंबर तिमाही के लिए 5,511 करोड़ रुपये के अपने उच्चतम तिमाही लाभ की सूचना दी थी।

SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज के AVP रिसर्च, सौरभ जैन के अनुसार, “बैंकिंग सेक्टर में फिलहाल तेजी चल रही है। ICICI बैंक में भी तेजी देखी जा रही है और आने वाले दिनों भी यह बरकरार रहेगी। जिस वजह से अगर आप चाहे तों लंबी अवधि में इसके शेयरों में अपना पैसा लगा सकते हैं।”

बैंक ने एक साल पहले की अवधि में 4,251 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। ICICI Bank के कार्यकारी निदेशक संदीप बत्रा ने इस बारे में बयान देते हुए कहा कि, “यह अब तक का सबसे अधिक शुद्ध लाभ होगा, हमारी पूंजी बढ़ रही है। जो कि इस दौरान कोई आम बात नहीं है, क्योंकि इस दौरान हमने सहायक कंपनियों से कुछ भी बेचा नहीं है।”

ICICI Bank ने एक नियामक फाइलिंग में यह कहा था कि, “साल 2021-22 की जुलाई से सितंबर की अवधि में कुल आय बढ़कर 26,031 करोड़ रुपये हो गई थी। जबकि, पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 23,651 करोड़ रुपये थी। संयुक्त आधार पर भी, बैंक ने तिमाही में अपना अब तक का उच्चतम लाभ 6,092 करोड़ रुपये दर्ज किया है। जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 4,882 करोड़ रुपये था।”

बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार दिखा है। क्योंकि सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) 30 सितंबर, 2021 तक 4.82 फीसद तक गिर गई थीं। जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 5.17 फीसद पर थी। इसके अलावा बैंक का नेट एनपीए (बैड लोन) भी 1 फीसदी से गिरकर 0.99 फीसदी पर आ गया। बैंक ने कहा कि नेट एनपीए 31 दिसंबर 2014 के बाद के सबसे निचले स्तर पर आ गया है।

Exit mobile version