IPO में निवेश का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए खुशखबरी,जानिए इसकी प्रमुख बातें..

आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी ड्रोन बनाती है। कंपनी के पास महाराष्ट्र के नवी मुंबई में मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है। आईपीओ का इश्यू साइज 567 करोड़ रुपये का है और इस प्राइस बैंड 638 रुपये से लेकर 672 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का अलॉटमेंट 4 जुलाई को और लिस्टिंग एनएसई और बीएसई पर 7 जुलाई को हो सकती है।

 IPO में निवेश का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए खुशखबरी है। सोमवार (26 जून) से ideaForge का आईपीओ आम निवेशकों के लिए खुल गया है। ये आईपीओ गुरुवार (29 जून) तक खुला रहेगा।

डेटा के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक कंपनी का आईपीओ 0.54 गुना सब्सक्राइब हो चुका है और इसका रिटेल कोटा 2.22 गुना भर चुका है।

ideaForge का कारोबार

ड्रोन कंपनी है। इसकी शुरू मुंबई में हुई थी। कंपनी की महाराष्ट्र के नवी मुंंबई में मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी भी है। कंपनी को कई पीई से फंड भी मिला हुआ है। कंपनी ऑडर बुक करीब 192.27 करोड़ रुपये की है। कंपनी को वित्त वर्ष 2022-23 में 32 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। 

ideaForge IPO की प्रुमख बातें

Exit mobile version