Site icon UP Digital Diary

विराट कोहली ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया शमी का समर्थन, शार्दूल पर संशय

 रविवार को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ होनेवाले अहम मैच से पहले कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कई मुद्दों पर मीडिया के सवालों के जवाब दिये। इसी दौरान सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) की ट्रोलिंग के मुद्दे पर उन्होंने खुलकर शमी का साथ दिया। उन्होंने साफ कहा कि किसी भी व्यक्ति को उसके धर्म के आधार पर टारगेट नहीं किया जा सकता। अगर ऐसा किया जाता है, तो ये सरासर गलत है। मैंने कभी ऐसा व्यवहार किसी के साथ नहीं किया। बतौर खिलाड़ी हमारा काम है खेलना। बाहर लोग क्या बोलते हैं हम उस पर ध्यान नहीं देते। विराट कोहली ने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग हैं जो अपनी पहचान छिपाकर इस तरह की हरकत करते हैं। बाहर जो भी नौटंकी होती है, वो पूरी तरह से वैसे लोगों की मानसिकता को बताती है, जो इस तरह की हरकत करते हैं।

विराट कोहली ने टीम के बारे में बात करते हुए कहा कि मोहम्मद शमी टीम इंडिया के अहम अंग हैं। उन्होंने भारत को काफी मैच जिताए हैं। फिर भी उनके खेल में किसी को वो बात नहीं दिखती जो दिखनी चाहिए, तो उनका मैं कुछ नहीं कर सकता, और ना ही वैसे लोगों के लिए मैं अपना वक्त बर्बाद करना चाहता हूं। हम शमी के साथ 200 फीसद खड़े रहेंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने हार्दिक पंड्या की फिटनेस पर भी बात की। उन्होंने कहा कि हार्दिक पूरी तरह फिट हैं, अगर छठे बॉलर की जरूरत पड़ती है तो वो उसके लिए तैयार भी हो सकते हैं। वहीं जब शार्दुल ठाकुर के टीम में जगह को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि वो हमारी प्लानिंग का हिस्सा हैं, उनमें काबिलियत हैं। लेकिन विराट ने ये साफ नहीं किया कि प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह बनेगी या नहीं। माना जा रहा है कि रविवार के मैच में हार्दिक पांडया और भुवनेश्वर कुमार बने रह सकते हैं। वैसे पाकिस्तान के हार के बाद ज्यादातर भूतपूर्व क्रिकेटरों ने इन दोनों की मौजूदगी पर सवाल उठाये थे। आईपीएल में भी ये दोनों खिलाड़ी आउट ऑफ फॉर्म दिखे थे।

Exit mobile version