लखनऊ से रायबरेली पहुंची तेज रफ्तार कार सड़क पर खड़े ट्रेलर में घुसी, हादसे में दो युवकों की हुई मौत

कार की बेकाबू रफ्तार ने दो युवकों की जान ले ली। आधी रात को लखनऊ से रायबरेली पहुंची कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में घुस गई। इस भीषण हादसे में कार सवार समेत लखनऊ के दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात लगभग 12 बजे कबरई से गिट्टी लादकर अयोध्या जा रहा ट्रेलर लालगंज-बछरांवा मुख्य मार्ग पर तहसील के सामने अचानक खराब हो गया। चालक जयकरन तथा खलासी योगेंद्र नीचे उतरकर पहियों के आगे-पीछे ईंट लगा रहे थे, तभी लालगंज की तरफ से आ रही  तेज रफ्तार कार ट्रेलर में भिड़ गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को किसी प्रकार कार से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान सत्येंद्र पुत्र चंद्रपाल सिंह व सीमान सिंह पुत्र कृष्णपालसिंह निवासी आईमामऊ,अर्जुनगंज, लखनऊ के रूप में हुई है। कोतवाल इंद्रपाल सिंह ने बताया कि शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्रेलर के चालक व परिचालक को पकड़ा गया है। खड़े वाहन में कार के भिड़ने की वजह से दुर्घटना हुई है। उल्लेखनीय है कि लालगंज-फतेहपुर मुख्य मार्ग पर ढाबों के निकट भी सड़क के दोनों तरफ मौरंग,गिट्टी लादे व खाली ट्रक चौबीसों घंटे खड़े रहते हैं जो दुर्घटनाओं का सबब बनते रहते हैं। इनकी चपेट में आने वालों को जान गंवानी पड़ती है, लेकिन पुलिस और परिवहन विभाग बेफिक्र है।

Exit mobile version