उत्तराखंड के लिए गौरव की बात, इंडियाज बेस्ट डांसर-3 के टॉप फाइव में जगह बनाने के बाद दून की बेटी अंजलि ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इंडियाज बेस्ट डांसर-3 का खिताब जीतकर उत्तराखंड का नाम रौशन करुंगी।
देहरादून की बेटी अंजलि ने इंडियाज बेस्ट डांसर-3 के टॉप फाइव में जगह बना ली है। इससे उत्तराखंड के लोगों में खुशी की लहर है। सभी लोग अंजलि के विनर बनने की दुआ कर रहे हैं। अंजलि ने कहा कि इंडियाज बेस्ट डांसर-3 मेरे लिए उतार-चढ़ाव का एक सिलसिला रहा है।
जब बेहतरीन 13 का चयन किया गया तो मुझे पता चला कि विपुल कांडपाल और मैं इसमें जगह बनाने वाले अंतिम दो प्रतियोगी थे। इसके बाद से मेरे अंदर खुद को साबित करने की गहरी ख्वाहिश जाग उठी। आज टॉप-5 का हिस्सा बनना एक बेहतर एहसास है।
मैं इस सीजन में टॉप-5 में एकमात्र महिला प्रतियोगी हूं और यह भी मेरे लिए एक बेहतर उपलब्धि है। मुझे उम्मीद है कि इंडियाज बेस्ट डांसर-3 का खिताब जीतकर उत्तराखंड का नाम रौशन करुंगी।