आंखों के नीचे काले घेरे को हटाने का अचूक घरेलू उपचार

आंखों के नीचे काले घेरे हमारे चेहरे की रौनक को कम करता है। आज हम आपको बताएँगे आंखों के नीचे आने वाले काले घेरे को हटाने के घरेलू उपाय

1-रुई को गुलाबजल में भुगोईय उन्हे डार्क सर्कल्स पर रखिए । 15 मिनट रुई को आंखों पर रखे फिर ठंडे पानी से धो लें । लगातार 9 महीने तक इस उपाय को करने से असर दिखने लगेगा।

2-एक टमाटर का जूस लीजिए , उसमे एक चम्मच नींबू मिलाइए और फिर मिक्सर को आंखों पर लगाइए । इसे 10 मिनट तक लगा रहने दें फिर धो लें । दिन में 2 बार प्रयोग करें , डार्क सर्कल कम होने लगेंगे।

3-रुई को कटोरे में रखें ठंडे दूध में डुबोना है फिर उसे डार्क सर्कल्स वाली जगह रखना ध्यान रहे की डार्क सर्कल्स वाला पूरा एरिया ढका हो 1 मिनट तक रुई रखे और फिर सादे पानी से आंखे धो लें।

4- वही डार्क सर्कल्स से जल्द से जल्द निजात पाने के लिए आलू को कद्दूकस कर के उसके रस को निकाल ले और फिर रुई को रस में भिगोकर डार्क सर्कल्स वाली जगह पर रखे।

5- पुदीने की पत्‍तियों को पीस के डार्क सर्कल्स वाली जगह पर लगाने से डार्क सर्कल कम होने लगेंगे।

Exit mobile version