सीएम योगी चिकित्सा महाविद्यालय का करेंगे निरीक्षण…

सीएम के कार्यक्रम के चलते अधिकारियों के हाथ पांव फुले हुए हैं। शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों का डायवर्जन किया गया है।
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर से 11:25 पर बस्ती पहुचेंगे। सीएम के कार्यक्रम के चलते अधिकारियों के हाथ पांव फुले हुए हैं। शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों का डायवर्जन किया गया है। 11:35 पर पहुँचने मुख्यमंत्री बस्ती सर्किट हाउस।

11:35 से 11:50 तक जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। 11:50 से 12:15 तक मुख्यमंत्री प्रबुद्धजन के साथ बैठक करेंगें। 12:15 पर सर्किट हाउस से मंडलायुक्त कार्यालय प्रस्थान करेंगे। 12:20 से 13:45 बजे तक बस्ती मंडल के विकास कार्य कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक। बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों अधिकारियों वर्चुअल संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर एन आई सी के माध्यम से करेंगे प्रतिभाग।

13:45 समीक्षा के बाद 14:00 बजे महर्षि वशिष्ठ चिकित्सा महाविद्यालय पहुचेंगे। 14:00 से 14:15 तक महर्षि वशिष्ठ चिकित्सा महाविद्यालय का सीएम निरीक्षण करेंगे। 14:15 पर निकल कर सीएम 14:30 पर सर्किट हाउस पहुचेंगे। 14:30 से14:50 तक सीएम सर्किट हाउस रहेंगे। 14:50 पर कार से सीएम जाएंगे होटल बाला जी प्रकाश।
15:00 से 16:00 बजे तक आर्य समाज बस्ती स्वर्ण जयंती महोत्सव कार्यक्रम में करेंगे शिरकत। 16:10 पर सीएम कार द्वारा पहुँचेंगे हेलीपैड पुलिस लाइन। 16:10 पर सीएम हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए करेंगे प्रस्थान।

Exit mobile version