टाइगर3 : ‘लेके प्रभु का नाम’ गाने में धमाल मचाते हुए दिखाई देगी सलमान और कैटरीना की जोड़ी

सलमान खान एक बार फिर से टाइगर के अवतार में लौट रहे हैं. टाइगर-3 का ये गाना स्वैग से भरपूर है. सलमान और कैटरीना की हिट जोड़ी एक बार फिर से धमाल मचाते हुए दिखाई देगी.

बॉलीवुड स्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ की टाइगर-3 दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में आने वाली है. आज टाइगर-3 का पहला गाना रिलीज हो गया है.और ये गाना बिल्कुल फ्रैश और नया लग रहा है.

फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस में इसके रिलीज को लेकर भी एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गया है. फिल्म जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देते हुए दिखाई देगी.अभी बात करते हैं फिल्म के रिलीज हुए गाने की तो ‘लेके प्रभु का नाम’ आया है. इससे पहले टीजर आया था. लेके प्रभु का नाम गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है. सलमान और कैटरीना कैफ के नए लुक और डांस स्टेप और गाने को खूब पसंद किया जा रहा है.

सलमान खान एक बार फिर से टाइगर के अवतार में लौट रहे हैं. टाइगर-3 का ये गाना स्वैग से भरपूर है. सलमान और कैटरीना की हिट जोड़ी एक बार फिर से धमाल मचाते हुए दिखाई देगी.

टाइगर 3 का यह गाना किसी और मायने में खास हो न हो, लेकिन एक बात के लिए जरूर यह गाना बार-बार सुना जा रहा है. वह है सलमान-कटरीना की केमेस्ट्री के अलावा अरिजीत सिंह का इस सॉन्ग को आवाज देना.

Exit mobile version