बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न आज, पी एम मोदी समेत ये हस्तियां रामलीला में बढ़ाएँगी रौनक

देशभर में आज विजयदशमी का पर्व मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी द्वारका की रामलीला में शिरकत करेंगे। उपराज्यपाल, सीएम केजरीवाल मुख्य अतिथि होंगे। अभिनेत्री कंगना रनौत भी मुख्य अतिथि होंगी।

देश के प्रमुख शहरों व कस्बों में दशहरा की धूम है। सीएम योगी गोरखपुर में दशहरा का त्यौहार मनाएंगे। विजयदशमी के अवसर पर रावण का पुलतादहन होगा। कई जगहों पर रामलीला का आयोजन हो रहा है।

देशभर में आज विजयदशमी का पर्व मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी द्वारका की रामलीला में शिरकत करेंगे। अभिनेत्री कंगना रनौत भी मुख्य अतिथि होंगी। उपराज्यपाल, सीएम केजरीवाल मुख्य अतिथि होंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर हैं। सीएम योगी के दौरे का आज तीसरा दिन है। आज सुबह CM योगी पूजा अर्चना करेंगे। गोरखनाथ मंदिर में विजयदशमी पर भव्य आयोजन हो रहा है। विजयदशमी की भव्य शोभायात्रा सायंकाल निकलेगी। CM गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में रथ पर सवार होंगे। प्रभु राम और माता सीता की आरती करेंगे, उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे। रात्रिविश्राम गोरखनाथ मंदिर में करेंगे।

Exit mobile version