तेजस : तेजस की घटती कमाई पर कंगना की साझा वीडियो पर प्रकाश राज का तंज, जानिये क्यों ?

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत इन दिनों अपनी फिल्म ‘तेजस’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म को समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। फिल्म कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है। अभिनेत्री ने फिल्म की कम कमाई को देखते हुए दर्शकों से सिनेमाघरों में जाकर ‘तेजस’ देखने की अपील की है। वहीं, अब कंगना रणौत ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर सिनेमाघरों में कम दर्शकों की संख्या पर बात की, जिस पर साउथ अभिनेता प्रकाश राज ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

कंगना की पोस्ट पर प्रकाश राज
अभिनेता प्रकाश राज अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। सोशल मीडिया पर अभिनेता अक्सर कंगना रणौत के साथ भिड़ते देखे जाते हैं। एक बार फिर प्रकाश राज ने अभिनेत्री के पोस्ट पर रिएक्शन दिया है। कंगना रणौत की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेता प्रकाश राज ने कहा, ‘भारत को अभी हाल ही में 2014 में आजादी मिली है। कृपया प्रतीक्षा करें। आपकी फिल्म में तेजी आएगी।’

कम दर्शकों की संख्या पर कंगना ने कही यह बात
कंगना रणौत की वीडियो की बात करें तो अभिनेत्री ने बीते दिन एक्स पर यह वीडियो फैंस के साथ साझा की। अभिनेत्री ने वीडियो में कहा, ‘दोस्तों, मेरी फिल्म तेजस कल सिनेमाघरों में रिलीज हुई। जिसने भी यह फिल्म देखी है वो हमें खूब सराहना और आशीर्वाद दे रहा है, लेकिन दोस्तों कोविड 19 के बाद हमारी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पूरी तरह से उबर नहीं पाई है। 99% फिल्मों को दर्शक मौका ही नहीं देते। मैं जानती हूं कि आज के जमाने में हर किसी के पास मोबाइल फोन और घर में टीवी है, लेकिन आप सिनेमाघरों में जाकर फिल्में देखें और परिवार और दोस्तों के साथ आनंद लें है। अगर आपको उरी, मैरी कॉम और नीरजा पसंद है, तो आपको तेजस भी पसंद आएगी।’

यह कलाकार आए नजर
बता दें कि फिल्म तेजस एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। सर्वेश मेवाड़ा निर्देशित में कंगना रणौत मुख्य भूमिका में हैं। कंगना रणौत के अलावा अंशुल चौहान और वरुण मित्रा भी नजर आएं। इस फिल्म को समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।

Exit mobile version