देखा जाए तो अभी ठीक तरीके से ठंडी की शुरुआत भी नहीं हुई है. और अभी से प्रदूषण का लेवल खराब होता जा रहा है. देशभर के कई शहरों में मौसम में बदलाव दिखाई दे रहा है. स्मॉग वाली मौसम अभी से दिखने लगा है.
उत्तर भारत के कई इलाकों में प्रदूषण का लेवल लगातार गिरता जा रहा है. बता करें नोएडा NCR में इस समय ही खतरनाक लेवल पर प्रदूषण का लेवल पहुंचा है.
बता दें कि आज नोएडा का AQI 300 के पार दर्ज किया गया है.नोएडा के सेक्टर 62 मे AQI 337 दर्ज किया गया है. ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क का AQI 341 दर्ज किया गया है.जो कि बेहद ही खराब हैं.नॉलेज पार्क 5 की हवा भी बेहद खराब स्थिति है.
प्रदूषण के बढ़ते लेवल को देखते हुए अभी से आने वाले समय में पाबंदियां बढ़ाई जाने के संकेत दिए गए है. दिल्ली,नोएडा, NCR में प्रदूषण नियंत्रण विभाग और प्राधिकरण की टीम निगरानी कर रही है. इसी के साथ नियमों की अनदेखी करने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है.