महानगर में आज बिजली रहेगी गुल, जानें कौन से इलाकों में रहेगी बिजली बंद

66 के.वी. टी.वी. सैंटर से चलते 11 के.वी. रैणक बाजार फीडर की सप्लाई 30 अक्तूबर को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगी, जिससे शहीद ऊधम सिंह नगर, नकोदर रोड, ज्योति चौक, रैणक बाजार, शेखा बाजार, पक्का बाग, अली मोहल्ला, मखदुमपुरा, धोबी मोहल्ला, ब्रैंडरथ रोड, इस्लामगंज, सुराजगंज व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।

इसी तरह 66 के.वी. चारा मंडी से चलते 11 के.वी. दयोल नगर के अन्तर्गत आते इलाके दशमेश नगर, अरोड़ा कालोनी, दयोल नगर, न्यू दयोल नगर, तिलक नगर व आसपास के इलाकों की बिजली सप्लाई सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगी।

Exit mobile version