इजरायली सेना जंग को अंतिम रूप देने में जुटी,चेतावनी के बाद की बमबारी

इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। इजरायल लगातार ताबड़तोड़ हमले कर रहा है। गाजा पर हवाई हमलों के साथ ही जमीनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इजरायली सेना गाजा में घुसकर जंग को अंतिम रूप देने में जुट गई है। चुन-चुनकर आतंकी ठिकानों पर हमले किए जा रहे हैं।

चेतावनी दी फिर कर दी ताबड़तोड़ बमबारी

इसी क्रम में इजरायल ने गाजा में स्थित यूनिस को खाली करने की चेतावनी देते हुए कहा था कि शहर को खाली नहीं किया तो अंजाम बुरा होगा। इसके बाद हमले शुरू कर दिए। जिसमें 26 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई।

हमास के खात्मे के लिए खान यूनिस पर हमला तेज

हमले से पहले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सहयोगी मार्क रेगेन ने बयान जारी करते हुए गाजा के लोगों को चेतावनी जारी की थी। उन्होंने कहा कि उनकी सेना हमास को जड़ से खत्म करने के लिए खान यूनिस पर हमलों को बढ़ाएगी। यहां रह रहे लोगों को दूसरी जगह स्थानांतरित हो जाएं।

Exit mobile version