पेट्रोल-डीजल: हफ्ते के पहले दिन इन शहरों में बदली तेल की कीमत, चेक करें रेट

दरअसल मई 2022 से देश में तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं हालांकि तेल कंपनियां हर दिन तेल की कीमतों में संशोधन कर रही हैं जिसके बाद कुछ शहरों में तेल की कीमतों में कुछ पैसे का बदलाव देखा गया है। ऐसे में अगर आप वाहन चलाते हैं तो आपको तेल के ताजा भाव पता होने चाहिए। पढ़िए क्या है पूरी खबर।

आज से नया कारोबारी हफ्ता शुरू हो रहा है। हर दिन तरह आज भी देश में मौजूद तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे देश के हर छोटे और बड़े शहरों के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अपडेट कर दिया है।

तेल कंपनियों ने राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल में आज भी स्थिर रखा है। दरअसल मई 2022 से तेल के दाम देश में स्थिर बने हुए हैं, हालांकि फिर भी तेल कंपनियां प्रतिदिन तेल की कीमतों को रिवाइज करती है जिसके बाद कुछ शहरों में तेल की कीमतों में कुछ पैसों का बदलाव देखने को मिला है। जानिए आपके शहर में क्या है तेल का ताजा भाव।

इन शहरों में तेल की कीमतों में हुआ बदलाव

शहरपेट्रोलडीजल
   
नोएडा96.5989.76
   
गुरुग्राम97.1890.05
   
पटना107.5994.36
   
तिरुवनंतपुरम109.4298.24
Exit mobile version