अमृतसर: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर नशों के विरुद्ध शुरू की गई जंग के दौरान सरहद पार से नशीले पदार्थों के नैटवर्क को बड़ा झटका देते हुए पंजाब पुलिस द्वारा आज अमरीका आधारित तस्कर जसमीत सिंह उर्फ लक्की द्वारा चलाए जा रहे सरहद पार से नशा तस्करी के एक रैकेट में शामिल 2 व्यक्तियों को 6 किलो हैरोइन समेत गिरफ्तार करके इस रैकेट का पर्दाफाश किया है।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस ने नशा तस्करी नैटवर्क का पर्दाफाश करते हुए 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। सी.आई.ए. स्टाफ 3 की टीम द्वारा अटारी-झब्बाल रोड स्थित गांव बुर्ज के पास की गई नाकाबंदी के दौरान आई-20 कार सवार 2 तस्करों को गिरफ्तार करते हुए 6 किलो हैरोइन रामद की गई। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान महेंद्र पाल सिंह और सौरव शर्मा के रूप में हुई है जोकि होशियारपुर के निवासी बताए जा रहे हैं। ये दोनों तस्कर अमरीका में बैठे होशियारपुर जिले से संबंधित तस्कर जसमीत लक्की के इशारे पर काम कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि अमरीका में रहने वाले तस्कर जसमीत लक्की के खिलाफ पहले से ही हत्या, हत्या प्रयास, नशा तस्करी सहित 11 के करीब मामले दर्ज हैं और गिरफ्तार आरोपी महेंद्र पाल सिंह के खिलाफ लगभग एक दर्जन मामले दर्ज हैं। आरोपी सौरव शर्मा की पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है। ये दोनों गिरफ्तार आरोपी पहले भी ऐसी कई खेपें लेकर आगे सप्लाई कर चुके हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना छेहर्टा में मामला दर्ज किया गया है।